रतलाम में हुई इंसानियत की हत्या करने वाली घटना, झाड़ियों के बीच पड़ा मिला कुछ घंटे पहले जन्मा बच्चा

मध्यप्रदेश के रतलाम से इंसानियत की हत्या करने वाली घटना सामने आई हैं जहां कुछ घंटे पहले जन्मे बच्चे को झाड़ियों में छोड़ दिया गया। गनीमत रही कि राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज सुन ली अन्यथा जंगली जानवर भी नवजात को अपना शिकार बना सकते थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आलोट थाना पुलिस को दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर। नवजात बच्चे को आलोट शासकीय अस्पताल पहुंचाया है। नवजात बच्चे को आलोट शासकीय अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उसकी देखरेख कर रहे हैं। वहीं, आलोट थाना पुलिस नवजात के परिजनों की तलाश शुरू कर रही है।

रतलाम के आलोट थाना क्षेत्र के थूरिया गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला है। आलोट थाना पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली की एक नवजात बच्चा सुनसान सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ है। जिसे अज्ञात लोग छोड़ गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ आलोट शासकीय अस्पताल की टीम पहुंची और बच्चे को सुरक्षित शासकीय अस्पताल लेकर गई। आलोट स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कादिर के अनुसार बच्चे का जन्म कुछ ही घंटों पहले हुआ है। 6 घंटे पहले जन्मे बच्चे को इस तरह सुनसान जगह पर छोड़कर अज्ञात लोग फरार हो गए। फिलहाल बच्चे के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। आलोट थाना पुलिस इस मामले में बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई है।