छिंदवाड़ा। इस महीने देश के पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार प्रसार में सड़कों पर उतर आए हैं। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद पटेल अपनी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने में लगे हैं। हाल ही में वे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
इस हादसे में उनको मामूली चोट आई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्स की मौत और दो अन्य लोग घायल हो गए। पटेल की गाड़ी के साथ यह हादसा छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय अमरवाड़ा के पास उस वक्त हुआ जब रास्ते में अचानक एक बाइक सामने आ गयी। उसे बाइक को बचाने के चक्कर में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गयी। एयर बैग के कारण जान बची
जब केंद्रीय मंत्री पटेल अपने काफिले के साथ नरसिंहपुर जा रहे थे तभी अमरवाड़ा के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक बाइक आ गई। इसी बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी कार दूसरे अन्य वाहनों से टकरा गई। जिसके चलते प्रहलाद पटेल की कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे आ गई। बता दें कि कार में लगे एयर बैग गाड़ी टकराते ही खुल गए जिससे की उनकी जान बच गई हालांकि उनको मामूली चोटे आई है। पटेल के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी भी इस दुर्घटना में घायल हो गए है। मंत्री की गाड़ी का जिस बाइक से टक्कर हुआ, वो बाइक सवार भी घायल हो गया है।