कोरोना को लेकर सामने आ रही नेताओं की लापरवाही, सिंधिया ने अपना ही मास्क उतार दूसरे को पहना दिया

कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बाद तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसे में लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता हैं। लेकिन नेतागण ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनकी लापरवाही से जुड़े कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसका एक ताजा मामला सामने आया हैं मध्यप्रदेश से जहां एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना ही मास्क उतार किसी ओर को पहना दिया। मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा नेता को निशाने पर लिया है।

सिंधिया ने जिस व्यक्ति को अपना मास्क पहनाया था वह ग्वालियर के पूर्व सांसद अरुण मिश्रा थे। ग्वालियर में एक कार्यक्रम में मौजूद सिंधिया की मुलाकात अरुण मिश्रा से हुई थी। उस वक्त मिश्रा ने मास्क नहीं पहना था, जिस पर सिंधिया ने अपना मास्क उतारकर उन्हें पहना दिया। लेकिन इसका किसी ने वीडियो बना लिया।

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने भाजपा और कभी कांग्रेस का हिस्सा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस संकट के समय में केंद्र सरकार अपने नेताओं की रैलियों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च रही है और कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा के नाम पर इस्तेमाल किए गए मास्क बांट रही है। बता दें कि कोरोना महामारी के बीच भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए हैं।