इंदौर : काउंसलिंग के पहले राउंड में नहीं हुआ कॉलेज में एडिमशन तो फांसी लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी पापा

अक्सर देखा जाता हैं की पढ़ाई का तनाव स्टूडेंट्स पर इस तरह हावी हो जाता हैं कि उनको सफलता नहीं मिल पाती हैं तो वे गलत कदम उठा लेते हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला इंदौर के बाणगंगा इलाके में जहां काउंसलिंग के पहले राउंड में कॉलेज में एडिमशन नहीं हो पाया तो डिप्रेशन में आ छात्रा ने फांसी लगा अपनी जान दे दी। वह कॉमर्स की छात्रा थी। उसने पिता के लिए सुसाइड नोट भी लिखा है। छात्रा ने लिखा है- सॉरी पापा, हमें पता है आपको हमसे ये उम्मीद तो नहीं थी, आई एम सॉरी पापा। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने एडिमशन न होने का दर्द बयां किया है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त किया है, जिसकी जांच चल रही है।

घटना बाणगंगा इलाके में सोमवार शाम की है। ज्योति जैन (20) ने 12वीं की परीक्षा पास की है। उसने कॉर्मस फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए इंदौर के न्यू रानी बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज में ऑनलाइन फार्म भरा था। कपड़ों की कटिंग का काम करने वाले ज्योति के पिता योगेश जैन ने बताया कि पहले राउंड की लिस्ट 21 अगस्त को आई थी। इसमें ज्योति का नाम नहीं था। उसने कॉलेज में भी संपर्क किया था। यहां उसे पता चला कि अब एडमिशन नहीं मिल पाएगा। इसके बाद वह तनाव में थी। वह गुमसुम रहने लगी थी।

बड़े भाई पंकज ने बताया कि उसके नंबर कम थे। एडिमशन नहीं होने के बाद से वह दुखी थी। पता चला है कि 12वीं में उसे 500 में से 240 नंबर मिले थे। भाई के मुताबिक ज्योति सिख मोहल्ले में ब्यूटी पार्लर पर काम भी करती थी। प्रधानमंत्री कौशल से कई सर्टिफिकेट भी उसे मिले थे।