आसान भाषा में समझे कितना खतरनाक है कोरोना वायरस, सिर्फ 1 संक्रमित शख्स 59,000 को कर सकता है बीमार

कोरोना वायरस (Coronavirus) कितना खतरनाक और संक्रामक है, यह जानना बेहद जरूरी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 23 जनवरी वाले आंकलन के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति से औसतन 1.4 से 2.5 लोगों में संक्रमण फैलता है। कई दूसरे अध्ययनों में संक्रमण के दर को 3.6 से 5.8 तक बताया गया है। अगर 1 से औसतन 3 में संक्रमण को लें तो चेन बनने के बाद सिर्फ 1 शख्स से हजारों में संक्रमण फैलेगा।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में यूसीएल इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन हेल्थ ऐंड परफॉर्मेंस के डायरेक्टर प्रफेसर हुग एडवर्ड मोंटगोमरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को आसान भाषा में समझाया है कि यह कितना खतरनाक है। ब्रिटेन के चैनल 4 से बातचीत में प्रफेसर मोंटगोमरी ने बताया कि नॉर्मल फ्लू में संक्रमित व्यक्ति औसतन 1.3 से 1.4 लोगों तक संक्रमण फैला सकता है। अगर यह चेन 10 बार चला तब भी एक व्यक्ति से करीब 14 लोगों में फ्लू फैलेगा।

दूसरी तरफ कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से फैलता है। यह बहुत ही ज्यादा संक्रामक है। इससे संक्रमित 1 व्यक्ति से औसतन 3 और लोगों में संक्रमण फैलता है। सुनने में यह आंकड़ा कम लग सकता है लेकिन हकीकत में यह बहुत डरावना है। इसे ऐसे समझिए। एक से 3, उन तीन से 9, उन 9 से 27, उन 27 से 81...अगर यह चेन 10 बार चला तो सिर्फ एक व्यक्ति से 59,000 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच जाएगा।

बता दे, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 488 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, इस महामारी से एक और मौत हो गई है, जिसके बाद देश में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले 24 घंटे में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश में पहली मौत हुई है। अमेरिका से लौटे तिब्बत के एक नागरिक की मौत हुई है। मृतक की उम्र 69 वर्ष थी। तबीयत खराब होने पर उसे कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से उसे टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। यहां उसकी मौत हो गई।