कोरोना को लेकर UN ने जारी की चेतावनी , कहा - मछली या अन्य सीफूड खाते हैं तो रहे संभलकर

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) से अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है वहीं, 82000 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई है, जबकि 3 लाख 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इस वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई है इसकी अभी तक कुछ सटीक जानकारी मिल नहीं सकी है लेकिन अब तक के हुए शोध में यह बात सामने आई है कि ये संक्रमण वुहान के एक सीफूड मार्केट से फैला था। यूनाइटेड नेशंस (UN) ने मंगलवार को दुनिया के सभी देशों के लिए चेतावनी जारी की है कि अन्य देशों में भी ऐसे बाजार संक्रमण फैलने के लिए सबसे मुफीद जगह साबित हो सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र की जैव विविधता प्रमुख ने कहा कि चीन के कोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर में हुआनान सीफूड बाजार समेत ऐसे बाजारों से संक्रमण फैलने का बड़ा जोखिम है। उन्होंने दुनियाभर में वन्य जीवों की बिक्री तथा उनके उपभोग पर सख्त नियंत्रण की सलाह भी दी है। हुआनान सीफूड बाजार में बिकने वाले वन्यजीवों को कोरोना वायरस महामारी का स्रोत माना जाता है। पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में महामारी फैलने के बाद हुआनान बाजार को बंद कर दिया गया था।

यूएन के कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी की कार्यवाहक कार्यकारी सचिव एलिजाबेथ मारूमा म्रेमा ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कहा, 'पशु बाजार जिन्हें एशिया के कुछ हिस्सों में वेट मार्केट भी कहा जाता है जैसे कि चीन के वुहान में हुआनान सीफूड मार्केट, जहां जिंदा मछली, मीट तथा अन्य वन्यजीव बिकते हैं, वे इस संक्रमण के फैलने का महत्वपूर्ण कारक हैं क्योंकि यह वैश्विक वन्यजीव कारोबार है।' उन्होंने कहा कि फूड बाजारों में जीवित पशुओं की संख्या को कम करने जैसे जो कदम कुछ देशों ने उठाए हैं उससे भविष्य में महामारी फैलने का जोखिम काफी कम हो जाएगा। इसके लिए विश्वभर में वन्य प्रजातियों की ब्रिक्री और उपभोग पर सख्त नियंत्रण करना होगा।

चीन का दावा है कि उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया है और बुधवार से उसने वुहान में 76 दिन से जारी लॉकडाउन भी ख़त्म कर दिया है। मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक यहां फिर जानवरों के बाजार खुल गए हैं। कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़ और बिच्छू दुबारे से खुले आम बिकने शुरू हो गए है। गुइलिन के डोंग्गूआन में मीट मार्केट पहले जैसा ही हो गया है और पहले से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।