यूक्रेन में बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, होम मिनिस्टर समेत 18 की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया। यह हादसा क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ। हादसे में 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है।
इनमें होम मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की भी शामिल हैं। हादसा कीव के करीब स्थित ब्रोवेरी शहर में हुआ है।

यूक्रेन के अखबार ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक- हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 9 लोग जो मारे गए हैं उनमें दो बच्चे हैं। ये किंडरगार्टन में मौजूद थे। बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं। कुल 29 लोग घायल हैं और इनमें 15 बच्चे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजतीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कीव के पास जहांयह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां कई रिहायशी इमारतें थीं। इसलिए अनुमान है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है।

यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने पॉलिटिको को बताया कि इस हादसे में यूक्रेन की सरकार से जुड़े 3 मंत्रियों की मौत हुई है। कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने सोशल मीडिया पर कहा कि दुर्घटना के समय किंडरगार्टन (बच्चों के स्कूल) में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे।कुलेबा ने आगे कहा कि इस हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 10 बच्चे शामिल हैं।

हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का हिस्सा था। दुर्घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हादसे पर ना ही अब तक रूस की तरफ से कोई बयान आया है और ना ही यूक्रेन ने इसे रूसी हमला करार दिया है।यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस के डिप्टी चीफ किरिलो टिमोशेंको ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सरकार दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

अफसरों ने अब तक ये नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर कौन सा था और इसके क्रैश होने की वजह क्या थी। ब्रोवेरी दरअसल एक कस्बा है। इसकी आबादी करीब एक लाख है। यह कीव के पूर्व में स्थित है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने घटना को भयानक बताया। कहा- इस हादसे में मारे गए हमारे लोग सच्चे देशभक्त थे।