एक दिन शिवसैनिक बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के बीच शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि एक दिन जरुर आएगा जब शिवसैनिक महाराष्ट्र (Maharashtra) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) जरूर बनेगा। ठाकरे ने विश्वास व्यक्त किया शिवसेना कार्यकर्ता एक दिन राज्य का मुख्यमंत्री जरूर बनेगा। उद्धव ठाकरे ने कहा भले ही उनका बेटा सक्रिय राजनीति में आ गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूँ।

शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने 2014 के विधानसभा चुनावों में 'मोदी लहर' पर ध्यान दिया था। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि फिर क्यों दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। ठाकरे ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) में भाजपा से गठजो़ड़ ना करने के मामले में अब बात करने का कोई मतलब नहीं हैं। इस बार महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर हम भाजपा से गठजोड़ कर 124 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दे, महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है वही 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे।