उदयपुर: राहगीरों को रौंदने के बाद खाई में गिरा बेकाबू ट्रेलर, 5 की मौत, मरने वालों में चालक परिचालक भी शामिल

उदयपुर। सोमवार को राजस्थान के उदयपुर जिले के बेकरिया थाना इलाके में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर फिर हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर ने चार राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर उन चारों को कुचलते हुए गहरी खाई में जा गिरा। इस सड़क हादसे में तीन राहगीरों समेत ट्रेलर के चालक और परिचालक की मौत हो गई, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाला।

हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार 3 मृतक बेकरिया थाना क्षेत्र के तिलोई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रेलर कहां से आया था और कहां जा रहा था इसका भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है। बेकरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच रही है।

पुलिस के अनुसार यह हादसा गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित मलवा चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे हुआ. वहां एक ट्रेलर तेज रफ्तार जा रहा था। मलवा चौराहे के पास चालक उस पर नियंत्रण खो बैठा. इससे ट्रेलर ने राह चलते चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रेलर ने उनको बुरी तरह से कुचल डाला, जिससे उनमें से तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। फिर ट्रेलर लहराता हुआ हाईवे के पास स्थित गहरी खाई में जा गिरा। इससे ट्रेलर के चालक और परिचालक की भी दर्दनाक मौत हो गई। एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।