लेकसिटी उदयपुर में घातक रूप ले चुका कोरोना संक्रमण, मई बना मौत का महीना

उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना काल के सबसे अधिक 1 हजार 506 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ अब मौत का आंकड़ा भी विकराल होने लगा है। जिसके बाद मई महीने के शुरुआती 11 दिनों में उदयपुर में कोरोना की चपेट में आने से 169 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 12 हजार 218 नए संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 हजार पर पहुंच गया है।

मौत का महीना बना 'मई'

उदयपुर के बाशिंदों के लिए कोरोना संक्रमण दूसरी लहर आफत बन चुकी है। शहर में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के साथ अब मौत का आंकड़ा भयावह रूप की ओर बढ़ रहा है। मई महीने के शुरुआती 11 दिन में उदयपुर में 169 संक्रमित की मौत हुई है। जो कोरोना इतिहास का सबसे डराने वाला आंकड़ा है। अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। शहर के 22 अस्पतालों में कुल 219 वेंटिलेटर मरीजों के लिए स्थापित थे। लेकिन लगातार बढ़ते मरीजों के बाद यह सब ही फुल हो चुके हैं।

उदयपुर में 46 व्यक्ति हर घंटे आ रहे संक्रमण की चपेट में

उदयपुर में कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंच चुका है। शहर में मई महीने में स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि हर घंटे 46 व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिसकी वजह से बीते 11 दिनों में उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 12 हजार 200 अट्ठारह मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 9 हजार 295 पर पहुंच गई है।