उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे एनएच-27 पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक टैंपो को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ट्रेलर तेज रफ्तार में टैंपो से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल 2 अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जान गंवा दी।
हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।