पूर्वी भारत में चक्रवाती तूफान 'मोरा' को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है, वहां पर पिछले कुछ घंटों से लगातार तेज हवाओं का दौर चल रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाओं के कारण तेज तूफान और बारिश आने का खतरा बरकरार हैI मोरा के खतरे को देखते हुए पूर्वी भारत में अगले 48 घंटों में तेज बारिश का अनुमान है, इनमें मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैंI
बिहार में रविवार को तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत हो
गई। राजस्थान के गंगानगर में टेम्परेचर 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया
गया। वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान मोरा
अगले 24 घंटे में बांग्लादेश से टकरा सकता है। इसके चलते वेस्ट बंगाल और
नॉर्थईस्ट में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग इस बार मानसून के केरल से
पहले नॉर्थ-ईस्ट में दस्तक देने की बात भी कह रहा है।