झुंझुनूं : चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही! फोन पर बात करते हुए लगा दिए वैक्सीन के एकसाथ दो डोज

कोरोना के इस कहर को थामने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाया जा रहा हैं। लेकिन कई क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर खामियां सामने आ रही हैं। इसका एक मामला सामने आया झुंझुनूं जिले में जहां चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं जहां टीकाकरण शिविर में बाकरा की एक महिला के महज 30 सेकंड में कोरोना के दाे टीके लगा दिए गए। वह महिला वैक्सीनेटर को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन फाेन पर बात करते हुए उसने अनसुना करते हुए टीका लगा दिया।

जानकारी के अनुसार 3 जुलाई काे बाकरा में काेराेना टीकाकरण शिविर लगाया था। जिसमें गांव के सुरेन्द्र कुमार जांगिड़ की पत्नी माया देवी भी टीका लगवाने के लिए पहुंची। वैक्सीनेशन रूम में दाे वैक्सीनेटर टीके लगा रही थी। माया देवी जब कक्ष में घुसी तो दोनों स्वास्थ्यकर्मी फोन पर बात कर रही थी। दोनों के बीच में स्टूल पर माया बैठ गई। उनकाे अंदर जाते ही फाेन पर बात कर रही एक महिला वैक्सीनेटर ने टीका लगा दिया। इसके 30 सेकंड बाद ही दूसरी महिला वैक्सीनेटर ने दूसरे हाथ में भी उनकाे दूसरा टीका लगा दिया।