जयपुर, 20 नवम्बर। भारत सरकार द्वारा शनिवार को दिल्ली के आकाशवाणी भवन में राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय श्रेणी में पांच और समग्र श्रेणी में 34 स्कूलों सहित कुल 39 स्कूलों को पुरस्कार दिया गया है।
प्रतियोगिता में प्रदेश के दो राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार प्रदान किया गया। इसमे स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, पनवाड़, देवली टोंक एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, भीलवाड़ा को यह पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान शिक्षा परिषद् डॉ मोहन लाल यादव को यह पुरस्कार दिया।
विद्यालयों का चयन पेयजल व्यवस्था, शौचालय सुविधाएं, हाथ धोने की व्यवस्था, सौर ऊर्जा, आकर्षक विद्यालय परिसर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर किया गया।