बगदाद में अमेरिकी दूतावास को बनाया गया निशाना, गिराए गए दो रॉकेट, नहीं हुआ कोई नुकसान

इराक की राजधानी बगदाद में लगातार अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया जा रहा हैं। ये हमले ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब अमेरिकी सैनिकों और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और इराक से अमेरिकी सेना की वापसी हो रही है। गुरुवार की सुबह भी इराक की राजधानी बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट गिराए गए हैं।

हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले इसी महीने 8 जुलाई को बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास कई रॉकेट गिराए गए थे। अमेरिका ने इन हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार बताया था। इराक में लगातार हमले किए जा रहे हैं।