सीकर : ओवरटेक करने के दौरान भिड़ने से लगी ट्रकों में आग, दो लोगों की हुई मौत

बीती रात फतेहपुर कस्बे में एनएच 52 पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रक भीड़ गए और उनमें आग लग गई। ट्रकों की भिडंत ओवर टेक करते समय्र हुई थी। एक ट्रक बीकानेर से मुल्तानी मिट‌्टी लेकर आ रहा था तो सामने से आ रहा दूसरा ट्रक हरियाणा से चावल लेकर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ते ही दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग से सुलगते ट्रकों में एक तो जिंदा जल गया जबकि दूसरे ने दोपहर में सीकर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कोतवाली थानाधिकारी उदयसिंह ने बताया कि बीकानेर से आ रहे ट्रक में महेंद्र सिह सवार था, वह भिंडंत के बाद केबिन में फंस गया था। जिसके कारण आग लगने के बाद वह निकल नहीं पाया। उसके शव काे मशक्कत कर ट्रक के केबिन से निकाला है। जबकि दूसरे ट्रक में सवार बलदीप और एक अन्य को झुलसी हालत में निकाल लिया था। बलदीप ने दोपहर में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रात को हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सीओ राजेश कुमार विद्यार्थी और कोतवाल उदय सिंह ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया।

टकराने के बाद लगी ट्रकों में आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। बेकाबू हुई आग को बुझाने के लिए फतेहपुर, रामगढ़ व लक्ष्मणगढ़ की दमकलें मौके पर बुलाई गई। जिन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग को काबू में किया। हादसे के बाद रात को जाम लग गया था। नेशनल हाइवे 52 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आग पर काबू पाने के बाद रास्ते पर यातायात फिर बहाल हो सका।