प्रदेश में लगातार लूट की वारदात हो रही हैं जो सरकार और पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। बदमाश लगातार बैंक के एटीएम को निशाना बना रहे हैं। अब राजस्थान के अजमेर में के आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के ATM से दो बदमाशों ने 3 लाख 27 हजार रुपए उड़ा दिए। इस मामले में बैंक मैनेजर राजेंद्र चितारा ने आदर्श नगर थाने में केस दर्ज कराया है। प्रबंधन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिए है, जिसमें दो बदमाश ATM के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं।
अलवर गेट के सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को केनरा बैंक के मैनेजर राजेंद्र चितारा ने मुकदमा दर्ज कराया कि दोपहर में दो बदमाश एटीएम पहुंचे और उन्होंने एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए 3 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए। उन दोनों का सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने दिया है। जिसके माध्यम से पुलिस तफ्तीश में जुटी है।