मध्यप्रदेश : पबजी की लत ने नाबालिगों को बनाया लुटेरा, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे लूट

वर्तमान समय में ऐसा लगता हैं कि ऑनलाइन गेम ने युवा पीढ़ी को मानसिक रूप से अपने वश में कर लिया हैं और ध्यान नहीं रखा जाए तो युवा गलत राह पकड़ सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्यप्रदेश के इंदौर में जहां पबजी की लत ने दो नाबालिगों को लुटेरा बना दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 16 व दूसरे की 17 साल है। एक के पिता बाणगंगा इलाके में मजदूरी करते हैं तो दूसरे के पिता की दुकान है। आरोपियों के पास से चार बाइक बरामद हुई हैं, जिसमें दो बाइक चोरी की हैं। इस लत के कारण उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि करीब एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने बाणगंगा इलाके से दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया है। उनके पास से पांच मोबाइल फोन, दो हजार रुपये, चार बाइक व दो बैग बरामद हुए हैं।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें ग्रुप में पबजी खेलना था। इसके लिए महंगे मोबाइल फोन की जरूरत थी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने पहली बार लूट की थी। इसके बाद यह उनकी आदत बनती गई। उन्होंने लूट के पैसों से महंगे मोबाइन फोन के साथ ही ब्रांडेड जूते व कपड़े भी खरीदे। आरोपियों का कहना है कि वे लूट के लिए महिलाओं को टारगेट करते थे, जिससे उनके पकड़े जाने की गुंजाइश न के बराबर हो। दोनों नाबालिकों ने छह महीने पहले युवती के साथ लूटपाट की थी, इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया।