छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में शहीद हुए ITBP के दो जवान, लूटकर ले गए एके-47 राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट्स

छत्तीसगढ़ के कई इलाके नक्सली प्रभावित हैं जहां आए दिन जवानों पर हमला होता रहता हैं। आज नारायणपुर में नक्सलियों का हमला हुआ जिसमें ITBP के दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने इस घटना को आईटीबीपी कडेमेटा स्थित कैंप के पास अंजाम दिया। जवानों की पहचान सुधाकर शिंदे और गुरुमुख के रूप में हुई हैं। शिंदे आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे, जबकि गुरमुख असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर थे। हमले के बाद नक्सली एक एके-47 राइफल और दो बुलेटप्रूफ जैकेट्स के साथ एक वायरलैस सेट भी लूट ले गए। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज ने इसकी जानकारी दी।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी के कड़ेमेटा शिविर के करीब माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दोपहर लगभग 12:10 बजे आईटीबीपी की 45वीं बटालियन की कंपनी को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल के जवान जब शिविर से छह सौ मीटर की दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में दोनों जवान शहीद हो गए।