इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो अफसर सुबह से लापता, मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी सोमवार सुबह करीब 3 घंटे से लापता हैं। इन अधिकारियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि भारत ने अधिकारियों के लापता होने के मुद्दे को पाकिस्‍तान सरकार से उठाया है। खबर है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वे अपने निश्चित स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया है। दोनों ही ड्राइवरों की तलाश की जा रही है। दोनों का मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ आ रहा है। भारत ने पाकिस्तान सरकार को इन ड्राइवरों के लापता होने की सूचना दे दी है।

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के राजनयिकों को परेशान करने का मामला भारत की तरफ से उठाया गया था। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का पीछा करते देखे गए हैं। वहीं, कुछ लोगों ने अहलूवालिया के घर बाहर भी स्पॉट हुए थे। भारतीय दूतावासों के अधिकारियों के उत्पीड़न की शिकायतों पर भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को नोटिस भी जारी किया था। भारत सरकार ने पाकिस्तान को चेताते हुए अपने राजनयिकों को पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कही थी।

इससे पहले नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्‍चायोग में काम करने वाले दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत ने पकड़ा गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है।