जयपुर : REET में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में पकड़ी गई दो युवतियां, 10 लाख रुपए में हुआ सौदा

26 सितंबर को होने वाले REET परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे जिसके लिए प्रशासन मुस्तैदी से व्यवस्था करने में लगा हुआ हैं। इस बीच नक़ल गिरोह और फर्जीवाड़े के मामलों को रोकने की भी बड़ी चुनौती हैं। इस चुनौती में जयपुर के पश्चिम जिले में सिंधीकैंप थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें REET में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में दो युवतियों को पकड़ा गया हैं। ये दोनों जयपुर में बनीपार्क में कांतिचंद रोड पर किसान बालिका शिक्षण संस्थान (किसान गर्ल्स हॉस्टल) में ठहरी हुई थीं। दोनों युवतियां भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।

डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार प्रमिला विश्नोई (22) गांव सरनाउ, सांचौर, जिला जालौर की रहने वाली है। दूसरी कुमारी अनन्या चौधरी उर्फ झुम्मी (19) निवासी गांव लुणियासर तहसील सांचौर जिला जालौर की है। डीसीपी ऋचा तोमर के मुताबिक, 24 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार 26 सितंबर को होने वाले REET में एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरी युवती फर्जी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाली थी। तब सिंधीकैंप थाना प्रभारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में टीम ने कांतिचंद रोड स्थित किसान गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार देर रात छापा मारा। वहां से प्रमिला विश्नोई और कुमारी अनन्या चौधरी उर्फ झुम्मी को पकड़ा। उनका एडमिट कार्ड जारी हो चुका था।

खुलासा हुआ है कि प्रमिला की जगह परीक्षा देने के लिए अनन्या उर्फ झुम्मी परीक्षा में बैठने वाली थी। पूछताछ में सामने आया कि प्रमिला विश्नोई ने परीक्षा का फॉर्म भरते समय अनन्या चौधरी उर्फ झुम्मी का फोटो चिपकाया था। इस वजह से जारी हुए एडमिशन लेटर में भी असली अभ्यर्थी प्रमिला की फोटो की जगह अनन्या उर्फ झुम्मी की फोटो ही लगी हुई आई। इसके लिए 10 लाख रुपए देना तय हुआ था। आरोपी युवतियों ने फर्जी अभ्यर्थी की फोटो लगाकर आधार कार्ड भी तैयार करवाया था। पुलिस का मानना है कि इन दोनों के पीछे कोई और गैंग शामिल है। उनका पता लगाया जा रहा है।