उत्तरप्रदेश में वैक्सीन को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही, बुजुर्ग महिला को एक ही दिन में लगा डाली दो डोज

कोरोना की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होना जरूरी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इस बीच गुरुवार को विकास खंड के जायघा गांव में वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को एक ही दिन में वैक्सीन की दो डोज लगा दी गई। मामला जानकारी में आया तो स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां उसे आवश्यक इलाज भी दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. समीर प्रधान का कहना है कि परिस्थितियों वश गलती हुई है। फिर भी स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दी गई है। फिलहाल महिला की हालत सामान्य है।

बता दें कि गांव टीकाकरण के चलते गुरुवार को विकास खंड के जायघा गांव में टीकाकरण शिविर लगाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक भीड़ में ही गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला भगवती देवी पत्नी महेंद्र सिंह भी शामिल थी। भगवती पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी मेज पर लग रही वैक्सीन के सामने बैठ गई। इस पर वहां बैठी महिला स्वास्थ्य कर्मी ने उन्हें दूसरी डोज भी उसी हाथ में लगा दी। कुछ देर बाद जब भगवती ने अपने साथ आए लोगों को यह बात बताई तो कैंप में हड़कंप मच गया। तत्काल ही सूचना चिकित्सा अधीक्षक को दी गई और फिर भगवती को तुरंत ही सीएचसी पहुंचाया गया। अधीक्षक ने बताया कि भगवती को तत्काल ही दूसरी दवाएं दी गई। इसके बाद से उनकी हालत सामान्य है और उन्हें घर भी भेज दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही महिला कर्मी शीला और प्रीती को चेतावनी भी दी गई है।

जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव प्रभाकर ने कहा कि एक ही दिन दूसरी वैक्सीन लगना मोबाइल में फीडिंग की भी गलती हो सकती है, जिसकी जांच कराकर कार्रवाई भी कराई जाएगी। हालंकि इससे टीका लगवाने वाले को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योकि दूसरी डोज का काम सिर्फ इम्युनिटी को बढ़ाना होता है।