बिहार : सड़क हादसे में हो गई बाइक सवार पिता और बेटे की मौत, जा रहे थे मायके गई बहू को मनाने

बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें अयोध्या धाम मंदिर के समीप सड़क हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई जबकि मां घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज जारी हैं। परिवार नवादा से नारदीगंज मायके गई बहू को मनाने जा रहा था तभी बाइक और गैस टैंकलोरी वाहन की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले महिला को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घायल मां का अस्पताल में इलाज जारी है। मरने वालों में दिनेश चौहान और जय राम कुमार शामिल हैं। वहीं काली देवी की स्थिति गंभीर है।

नवादा नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदरिया गांव के निवासी दिनेश चौहान के बेटा राम कुमार ने बताया, 'हमारे बड़े भैया जय कुमार, पापा दिनेश चौहान और मां काली देवी सभी लोग नारदीगंज क्षेत्र के मोतनाजे गांव जा रहे थे। बुधवार देर शाम भाभी रूठ कर मायके चली गई थी। उसी को लाने के लिए सभी लोग जा रहे थे। उसी दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हुई है'। राम कुमार ने बताया कि हम लोग किसान का काम करते हैं। उसका भाई सब्जी बेचने का काम करता था, लेकिन अचानक घर से भाभी को लाने के लिए निकले। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार में टैंकलोरी और बाइक में टक्कर हुई और घटनास्थल पर ही बाप बेटा की दर्दनाक मौत हो गई।