मुंबई में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतर गए इंदौर एक्सप्रेस के दो डिब्बे, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई से पुणे आ रही इंदौर एक्सप्रेस के साथ आज सुबह बड़ा हादसा होने से ताल गया। लोनावला रेलवे स्टेशन से पहले सोमवार सुबह करीब आठ बजे ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी यात्री को कोई हताहत नही हुई। घटना प्लेटफार्म नंबर एक के पास हुई है। रेलवे की टीम अब ट्रैक को सही करने का काम कर रही है।

ट्रेन पुणे से सटे दौंड से इंदौर के लिए जाने होने वाली थी। 22 बोगी की इस ट्रेन में से लास्ट की दो बोगी पटरी से उतरी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे रिलीफ वैन पहुंच गई है। इस हादसे के कारण इस रूट से होकर जाने वाली कई अन्य ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंदौर एक्सप्रेस सुबह 7:57 बजे लोनावला रेलवे स्टेशन पर आ रही थी। उस समय, अंतिम दो कोच पटरी से उतर गए।