जयपुर : मोटा मुनाफा कमाने के लिए दुकानों पर बेचा जा रहा था नकली पान मसाला, पुलिस के हथ्ते चढ़े दो कारोबारी

लॉकडाउन के इस समय में कई लोग मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं और इसके लिए गलत तरीकों का भी इस्तेमाल करते हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया राजधानी जयपुर में जहां लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुकानों पर नकली पान मसाला, जर्दा और गुटखा बेचा जा रहा था। इस मामले में विद्याधर नगर थाना पुलिस ने दो आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों के गोदाम से भारी मात्रा में नकली माल बरामद कर लिया। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में वीएसजी पान इंडस्ट्री और एसओएम ग्लोबल पान मसाला और त्रिमूर्ति फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि सिद्धार्थ गौड़ ने विद्याधर नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उनकी ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली पान मसाला और गुटखा शहर में विभिन्न दुकानों पर ग्राहकों को सप्लाई किया जा रहा है।

एडिशनल डीसीपी (नार्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार (36) विद्याधर नगर में डबल स्टोरी कॉलोनी में रहता है। दूसरा आरोपी नासिर खान (40) सीतारामपुरा बस्ती, शास्त्री नगर का रहने वाला है। इनमें नासिक के कब्जे से विमल पान मसाला के 200 पैकेट, विमल जर्दा के 400 पैकेट मिले। वहीं, दूसरे आरोपी विशाल के गोदाम में नकली विमल पान मसाला के 360 पैकेट, विमल जर्दा के 170 पैकेट, तानसेन पान मसाला के 20 पैकेट, तानसेन जर्दा के 40 पैकेट, दिलबाग पान मसाला के 80 पैकेट और दिलबाग जर्दा के 70 पैकेट बरामद किए।

तब पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपियों की निगरानी की। इसके बाद शास्त्री नगर एसीपी अतुल साहू के नेतृत्व में दोनों आरोपियों के गोदाम व घर पर छापा मारा। जहां काफी मात्रा में नकली पान मसाला और जर्दा बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह नकली माल किनसे खरीद रहे थे।