दौसा : स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए दो युवक, बड़े गिरोह का भण्डाफोड होने की संभावना

प्रदेश में नशे का कारोबार बहुत बढ़ गया हैं जो कि युवा पीढ़ी के लिए घातक साबित होता जा रहा हैं। एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ तस्करी व सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है। ऐसे में पुलिस नशे के सौदागरो के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही हैं जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल लाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध रूप से स्मैक कहां से लाते हैं और किन लोगों को सप्लाई करते हैं। इसके बाद आगे और कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जिला मुख्यालय पर संचालित गिरोह का भण्डाफोड हो सकता है।

कोतवाली थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्मैक बेचने वाले जयपुर निवासी आसिफ खान और रिजवान खान को लालसोट रोड के पास से रामकरण जोशी स्कूल के नजदीक स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 18 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। दो दिन पूर्व भी कोतवाली थाना पुलिस ने बाबाजी की छावनी इलाके से एक व्यक्ति को स्मैक पीते हुए हिरासत में लिया था।