ट्विटर के नये बॉस एलन मस्क ने कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी की खबरों से साफ इनकार कर दिया है। मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया गया था कि 1 नवंबर से पहले ट्विटर में यह छंटनी की जा सकती है, क्योंकि इस दिन के बाद से अगर कर्मचारियों को निकाला जाता है तो, उन्हें मुआवजे के रूप में स्टॉक ग्रांट्स देना पड़ सकता है।
लेकिन जब छंटनी को लेकर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके एलन मस्क की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, 'यह गलत है।'
दरअसल, द न्यू यॉर्क टाइम्स ने शनिवार को बताया था कि मस्क ने कंपनी में नौकरियों में कटौती का आदेश दिया है। अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलन मस्क ने कुछ मैनेजर्स को छंटनी के लिए कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है। मस्क कंपनी में कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 75% ही रखना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मस्क ने शीर्ष अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है और अन्य कर्मचारियों की निकालने की तैयारी की जा रही है।बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। अधिग्रहण के तुरंत बाद ही उन्होंने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल और कानूनी मामलों व नीति प्रमुख विजया गड्डे को निकाल दिया है। आपको बता दे, ट्विटर में 7,500 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।