सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान कर दिया था। एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर 12 अप्रैल को ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। मस्क ने कहा था कि जो यूजर्स ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे।' ऐसा माना जा रहा है कि आज से सिर्फ ट्विटर ब्लू सर्विस लेने वाले लोगों के पास ही ब्लू टिक रह जाएगा। बाकी सभी का ब्लू टिक हट जाएगा। जो ट्विटर यूजर्स ब्लू टिक रखना चाहते हैं, उन्हें ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। बता दे, अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है।
बता दे, ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
ट्विटर ने ऐलान किया था कि कंपनी पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू करने जा रही है। शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत की गई। इसके तहत जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे, वे ही अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक ले सकेंगे। ट्विटर पहले ही साफ कर चुकी है कि जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है, अगर वे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, तो उनका ब्लू टिक हटा लिया जाएगा।