Twitter Blue सर्विस आज रीलॉन्च के लिए तैयार, अब यूज़र्स को करना होगा इतना पेमेंट

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन रीलॉन्च लॉन्च करने जा रहे है। सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे। कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीट द्वारा इस बात की जानकारी दी है। सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत यूज़र्स को ‘Twitter Blue’, 1080p वीडियो पोस्टिंग, एडिट जैसे प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस मिलेगा।

iOS यूज़र्स को करना होगा ज्यादा पेमेंट

कंपनी ने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी भी की है कि वेब यूज़र्स और आईओएस यूज़र्स को इस सर्विस के कितना पेमेंट करना होगा। कंपनी ने बताया कि ट्विटर के वेब यूज़र्स को $8 प्रति महीने के हिसाब से और आईओएस यूज़र्स को इस सर्विस के लिए $11 प्रति महीना देने होंगे। फिलहाल कंपनी ने इस बात के लिए कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि वेब के मुकाबले iOS यूज़र्स को ज़्यादा पेमेंट क्यों करनी होगी। लेकिन ऐसा माना जाता है कि Apple ऐप स्टोर कमीशन ज़्यादा होने की वजह से ट्विटर, iOS यूज़र्स से $3 ज़्यादा चार्ज कर रहा है।

ट्विटर द्वारा इस बार यूजर्स के अकाउंट्स की समीक्षा और अच्छे से की जाएगी। सिर्फ वैरिफाइड फोन नंबर वाले यूजर्स को ही सर्विस मिलेगी। इसके लिए खुद ट्विटर कर्मचारी भी अकाउंट्स की समीक्षा करेंगे।

ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड का कहना है, 'हमने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े (जो ट्विटर नियमों के खिलाफ है) से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। किसी भी यूजर को ब्लू टिक देने से पहले उसके अकाउंट की अच्छे से समीक्षा की जाएगी।'

ट्विटर यूज़र्स को इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए ब्लू चेक मार्क मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार मिल सकेगा। हालांकि यूजर्स 30 मिनट के भीतर ही कंटेंट को एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा 1080p की वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे। साथ ही लंबे ट्वीट भी किए जा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50% कम विज्ञापन दिखेंगे। साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि सरकारी टि्वटर हैंडल के लिए चेक मार्क ग्रे कलर और बिज़नेस के लिए गोल्ड कलर का होगा।

प्रोफाइल फोटो या नाम बदलने से हट जाएगा ब्लू टिक

दिलचस्प बात यह है कि अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन के बाद फिर से ब्लू टिक दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है, जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं।

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट इस बात की जानकारी दी गई है, ट्वीट में कहा गया है कि सब्सक्राइबर अपने हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो को बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका अस्थायी रूप से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और उनके अकाउंट का दोबारा वैरिफिकेशन किया जाएगा।

दरअसल, नवंबर की शुरुआत में ट्विटर ब्लू की शुरुआत हुई थी। लेकिन, फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद इसे 29 नवंबर को फिर से लॉन्च करने की बात सामने आई, लेकिन किसी कारण इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया।

होगा ये बड़ा बदलाव भी


इसके साथ ही ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। दरअसल मस्क ने हाल ही में कंफर्म किया है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है। बता दें कि पहले प्लेटफॉर्म सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था। ट्विटर ने 8 नवंबर, 2017 को कैरेक्टर लिमिट को 140 से 280 कैरेक्टर तक दोगुना कर दिया था।