अनमोल बिश्नोई से अब कोई लेना-देना नहीं, गोल्डी बराड़ के ऑडियो से खुला लॉरेंस के साथ रिश्तों में दरार का सच

भारत की कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की जोड़ी, जिसने कभी सिद्धू मूसेवाला जैसे बड़े नाम की हत्या की जिम्मेदारी लेकर पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया था, अब आपसी मतभेदों की वजह से टूट गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक 2 मिनट 40 सेकंड की ऑडियो क्लिप में गोल्डी बराड़ साफ तौर पर यह कहता सुनाई दे रहा है कि उसका और उसके साथियों का अब अनमोल बिश्नोई से कोई रिश्ता नहीं है। यह वही अनमोल बिश्नोई है, जो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

गोल्डी बराड़ इस ऑडियो में गंगानगर (राजस्थान) में हुई एक फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी कहता है कि उसने और रोहित गोदारा ने मिलकर इस हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में एक व्यक्ति, आशीष गुप्ता, को पैर में गोली मार कर घायल किया गया। बराड़ के अनुसार यह हमला जान लेने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सबक सिखाने के लिए किया गया था। ऑडियो में वह यह भी धमकी देता है कि अगली बार गोली सिर में मारी जाएगी अगर चेतावनी नहीं मानी गई।

आईएसआई से संबंधों का इनकार और ‘देशभक्ति’ का दावा

बराड़ इस क्लिप में मीडिया और सरकार से अपील करता है कि उसे बिना सबूत देशद्रोही न ठहराया जाए। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से किसी भी संबंध से साफ इनकार करता है और खुद को एक देशभक्त बताता है। यही बात इससे पहले मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई भी कह चुका है कि वह न तो खालिस्तानी विचारधारा का समर्थक है और न ही पाकिस्तान का।

परिवार की चिंता से बिगड़े रिश्ते?

सूत्रों की मानें तो इस गिरोह में बढ़ती दरार की असली वजह लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर है। बताया गया है कि जब अनमोल अमेरिका में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा था, तब गोल्डी बराड़ और गोदारा ने उसकी मदद करने में गंभीर लापरवाही दिखाई। उन्होंने समय पर जरूरी ज़मानत बांड दाखिल नहीं किए, जिससे अनमोल को इलेक्ट्रॉनिक निगरानी (टखने में ब्रैसलेट ट्रैकर) के साथ रिहा होना पड़ा। इससे लॉरेंस बेहद नाराज़ हो गया।

लॉरेंस जेल में, गोल्डी का ठिकाना रहस्य


इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, वहीं गोल्डी बराड़ की लोकेशन को लेकर विरोधाभासी खबरें हैं। कुछ सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि वह अमेरिका में छिपा है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में उसके कनाडा में होने का दावा भी किया गया है।

पंजाब पुलिस भी सतर्क, ऑडियो की हो रही जांच


पंजाब पुलिस ने पुष्टि की है कि वह इस वायरल ऑडियो क्लिप की जांच कर रही है। यदि यह प्रमाणिक पाई जाती है, तो यह पंजाब समेत पूरे उत्तरी भारत में गैंगवार की बदलती रणनीति और नए समीकरणों का संकेत हो सकता है। लॉरेंस और गोल्डी की यह दरार देश की आपराधिक नेटवर्क की दिशा बदल सकती है, और संभव है कि आने वाले समय में दोनों गुट आमने-सामने भी आ सकते हैं।