'ट्विटर सर्किल' : ट्विटर ने पेश किया नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

माइक्रो ब्‍लागिंग साइट ट्विटर (twitter) पर जल्‍द ही एक बड़ा बदलाव हो सकता है। ट्विटर ने घोषणा की कि वह एक नए 'ट्विटर सर्किल' फीचर का परीक्षण कर रहा है, इस फीचर से यूजर कम से कम 150 लोगों को अपने ट्वीट साझा कर पाएगा। इस फीचर की मदद से आप चुनिंदा लोगों ट्वीट भेज सकते है इसके लिए आपको मेनू में जाकर ऑडियंस को चुनना होगा। इस फीचर का मकसद है कि आप चुनिंदा लोगों को ट्वीट कर सकते हैं जिससे आपकी गोपनीयता भंग नहीं होगी। माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कहना है कि अभी के लिए नई सुविधा कुछ ही लोगों को दिखाई देगी। यदि आपके पास यह सुविधा है, तो सबसे पहले, आप 150 लोगों को चुनेंगे चाहे आप उनका अनुसरण कर रहे हों या नहीं। फिर कुछ भी ट्वीट करते समय अपने ट्वीट को केवल उन लोगों तक सीमित करने के लिए 'ट्विटर सर्कल (Twitter Circle)' विकल्प का चयन करें जिन्हें आपने चुना है।

सर्किल को एडिट भी कर सकते है

उपयोगकर्ता 'ट्विटर सर्किल' में चुने गए लोगों की सूची में कभी भी बदलाव कर सकता है। अगर आप किसी को हटाते है तो उन लोगों को सूचित नहीं किया जाएगा। इस सुविधा का उपयोग करने में सक्षम ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करना शुरू कर दिया है। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले तो मुझे यह समझ में नहीं आया, लेकिन यह वास्तव में एक बहुत अच्छा फीचर है और मैंने हाल ही में कुछ इस तरह की जरूरत महसूस की है।

यूजर्स को मिल सकता है एडिट बटन (Tweet Edit Button)

वहीं, इसके साथ ही ट्विटर अपने यूजर्स को ट्विट को एडिट करने की सुविधा प्रदान कर सकता है। इसके लिए ट्विटर के फीचर्स में एडिट बटन को जोड़ा जाएगा। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें ट्विटर के इस एडिट बटन को दिखाया गया है। मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐप रिसर्चर और रिवर्स इंजीनियर जेन मैनचुन वॉन्ग (Jane Manchun Wong) ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो डालकर इस एडिट बटन से दुनिया को रूबरू कराया है। वीडियो में जेन मैनचुन वॉन्ग ने बताया है की कैसे ट्विट को एडिट किया जाएगा। हालांकि वॉन्‍ग भी इस एडिट बटन से फिलहाल पूरी तरह संतुष्‍ट नहीं है और उनका कहना है कि यह बैंडविथ और मीडिया प्रोसिंसग का एक कुशल प्रयोग नहीं है।

यहां दिखेगा एडिट बटन

यूजर्स को सभी ट्वीट के ऊपर राइट हैंड साइड पर तीन डॉट बनी होती हैं। इस पर क्लिक करने पर कई ऑप्‍शन आते हैं। एडिट फीचर लॉन्च होने के बाद इसी में अब एक ऑप्शन “Edit Tweet” का होगा। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स अपने ट्वीट को एडिट कर सकेगा। वहीं वॉन्‍ग ने अपने ट्विट में बताया है कि अभी रिलीज नहीं किया गया एडिट बटन का मौजूदा वर्जन मीडिया (फोटो, वीडियो, GIF आदि) को दोबारा प्रयोग करने की जगह दोबारा अपलोड करता है। साथ ही इसने वॉन्‍ग के वीडियो को फोटो में बदल दिया।