शनिवार (24 दिसंबर) को 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस पिछले काफी दिनों से तनाव में थी जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। तुनिशा के चाचा पवन ने बताया कि तुनिशा को 10 दिन पहले एंजाइटी अटैक आया था।
तुनिशा के चाचा ने कहा- 'अलीबाबा शो शुरू होते ही तुनिशा और शीजानएक-दूसरे के करीब आ गए थे। लगभग 10 दिन पहले तुनिशा को एंजाइटी अटैक भी आया था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।'
चाचा ने आगे कहा-'जब मैं और उसकी मां मिलने गएतो तुनिशा ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे धोखा दिया गया है।' आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
आपको बता दे, ठाणे जिले की वालीव पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सात दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन चार दिन की कस्टडी ही मिली है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शीजान से पूछताछ के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। इस मामले में आरोपी से और पूछताछ करनी है। आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस को जांच के लिए समय चाहिए। मामले में और भी लोगों के बयान दर्ज करने हैं।लव जिहाद एंगल की जांच होनी चाहिए
उधर, तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में BJP विधायक राम कदम ने एक्ट्रेस के परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस केस में यह भी देखा जाएगा कि यह लव जिहाद है क्या? अगर इसमें लव जिहाद का एंगल आता है तो इसके पीछे कौन सा संगठन है? कौन से षड्यंत्रकारी लोग हैं? इसकी भी जांच की जाएगी।