71 की उम्र में भी लगातार बढ़ रही है इस शख्स की नाक, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज किए जाते हैं और उन्हें सम्मानित किया जाता हैं। इनमें से कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड हैं सांसे बड़ी नाक का जो कि तुर्की के रहने वाले 71 वर्षीय तुर्क मेहमेत के नाम पर दर्ज हैं जिनकी नाक उस उम्र में भी बढ़ रही हैं और बीते 11 सालों से इन्होनें गिनीज बुक में अपनी जगह बनाकर रखी है। हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने सोशल मीडिया पर 11 साल से अपने टाइटल को बचाए रखे तुर्क मेहमेत के बारे में पोस्ट किया। कंपनी ने लिखा कि मेहमेत की नाक हर किसी से लंबी है। साथ ही बीते 11 साल से अपना टाइटल बचाए रखने वाले मेहमेत को बधाई।

उनकी नाक से बड़ी नाक किसी की नहीं है। तुर्क मेहमेत की नाक की लंबाई 8.8 सेंटीमीटर है। यानी उनके चेहरे के आगे साढ़े तीन इंच की उनकी नाक है। हर साल कई लोग उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सामने आते हैं। लेकिन किसी की भी नाक उनकी नाक से लंबी नहीं निकली। इसकी वजह ये है कि आज भी तुर्क मेहमेत की नाक लगातार बढ़ती जा रही है।

भले ही मेहमेत ने 11 साल से लंबे नाक का रिकॉर्ड बनाए रखा है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि उन्हीं की नाक दुनिया में सबसे लंबी रही है। आज तक का सबसे बड़ी नाक का रिकॉर्ड 18वीं शताब्दी के एक अंग्रेज थॉमस वेडर्स थे। उनकी नाक साढ़े 7 इंच थी। यानी मेहमेत की नाक से दोगुनी। कहा जाता है कि थॉमस एक सर्कस में काम करते थे। उनकी मौत के बाद कई दूसरे लोग इस लिस्ट में आए लेकिन बीते 11 साल से ये रिकॉर्ड मेहमेत के नाम पर दर्ज है।