तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर दिख रहा है। भूकंप की तीव्रता केवल रिक्टर स्केल पर ही नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगियों पर भी देखने को मिली है। शक्तिशाली भूकंप के चलते मृतकों की संख्या 7,926 हो गई है। जबकि 42,259 लोगों के घायल होने की खबर है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच सकता है। UNICEF के मुताबिक, त्रासदी में हजारों बच्चों की जान जाने की आशंका है। इमारतों के मलबों से शवों के निकलने का सिलसिला जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई दर्दनाक कहानियां वायरल हो रही हैं... महिला 5 मंजिला बिल्डिंग में फंसी थी, जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया
सीरिया के अलेप्पो शहर में मलबे के ढेर के नीचे किलकारी गूंजी। बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला ने 5 मंजिला इमारत के मलबे के नीचे बेटी को जन्म दिया और फिर दम तोड़ दिया। जन्म के करीब 10 घंटे बाद जब रेस्क्यू टीम को उसके रोने की आवाज आई, तब उसे बाहर निकाला गया। मलबे के नीचे मिली ये बच्ची का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो चुका है। अब अब अपने परिवार की इकलौती सदस्य जो जिंदा है। मृत बच्चे से लिपटकर रोया पिता
सीरिया के जिंदरिस में एक पिता को अपने मृत बच्चे को पकड़कर रोता देखा गया। कहा जा रहा है कि सीरिया में भूकंप ने इस नवजात की जान ले ली। पिता अपने बच्चे को कंबल में लिपटाकर कसकर पकड़े हुए नजर आया। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वह बच्चे को लगातार चूम रहा था। बच्चे का पूरा परिवार खत्म
सीरिया में एक छोटे से बच्चे का पूरा परिवार खत्म हो गया। रेस्क्यू टीम ने इस बच्चे को सुरक्षित जगह पहुंचाया। जख्मी बच्चे को एक पालने में लेटे देखा जा सकता है। उसके हाथ में बैंडेड लगी है और वह केले का टुकड़ा खा रहा है।