तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते मृतकों की संख्या 7,926 हो गई है। जबकि 42,259 लोगों के घायल होने की खबर है। तुर्की के उपराष्ट्रपति ने बताया कि 5,894 लोगों की मौत हो गई और 34,810 लोग घायल हो गए हैं। भूकंप विशेषज्ञ का कहना है कि मलबे के नीचे 180,000 से अधिक फंसे हुए हैं, उनमें से अधिकांश लोगों के मरने की उम्मीद है। भूकंप विशेषज्ञ ओवगुन अहमत एरकन ने समाचार आउटलेट द इकोनॉमिस्ट से बात की और कहा कि उनका अनुमान है कि 180,000 या उससे अधिक लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं और उनमें से ज्यादातर मर चुके हैं। दोनों देशों की मदद के लिए 70 से भी ज्यादा देश आगे आए हैं।
भूकंप का एपिसेंटर तुर्किये था। इसे देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट (3 मीटर) तक खिसक गईं। दरअसल, तुर्किये 3 टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच बसा हुआ है। ये प्लेट्स हैं- एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट, यूरोशियन और अरबियन प्लेट।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट और अरबियन प्लेट एक दूसरे से 225 किलोमीटर दूर खिसक गई हैं। इसके चलते तुर्किये अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है।
इटली के सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर कार्लो डोग्लियोनी ने बताया कि टैक्टोनिक प्लेट्स में हुए इस बदलाव के चलते हो सकता है कि तुर्किये, सीरिया की तुलना में लगभग 20 फीट और अंदर धस गया हो। उन्होंने कहा- हालांकि ये जानकारी शुरुआती डेटा से मिली है। आने वाले दिनों में सैटेलाइट इमेज से सटीक जानकारी मिल सकेगी।