नई दिल्ली। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि रतनपुर सीमा के पास एक ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मार दी, जिससे क्रूजर में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डूंगरपुर रैफर कर दिया गया है। मदनलाल के अनुसार, घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और पुलिस अधीक्षक कुंदन कविरया सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कार और लॉरी की टक्कर में सात मरे
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के चेंगम में रविवार को कार और लॉरी की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गये। चेंगम पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाई। मृतकों की पहचान कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार में बैठे लोगों की लाश को गैस कटर से काटकर निकाला गया
पुलिस ने बताया कि लॉरी से सीधी टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे लोगों की लाश को गैस कटर से काटकर निकाला गया। लॉरी ड्राइवर घटनास्थल से भाग निकला। अधिकारियों ने लॉरी के ड्राइवर का पता लगाने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है।