नाइट वॉक के दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाल-बाल बचे त्रिपुरा CM बिप्लब देब, तीन गिरफ्तार

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ कल रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल कल रात सीएम नाइट वाॉक से लौट रहे थे तभी उनके सामने तेज रफ्तार कार आ गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि मुख्यमंत्री को अपनी और अन्य की जान बचाने के लिए सड़क से कूदना पड़ा, जिससे एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री गुरुवार को रात की सैर के दौरान आईजीएम चौमुहानी को पार कर रहे थे।'

घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने वाहन का पीछा करना शुरू किया और 30 मिनट की तलाशी के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया। युवकों की पहचान कशरी पट्टी निवासी शुभम साहा (27), रामठाकुर संघ निवासी अमन साहा (25) और रवींद्रपल्ली अपार्टमेंट निवासी गैरिक घोष (24) के रूप में हुई है। गाड़ी शुभम साहा के पिता प्रंतोश साहा की है और घटना के दौरान इसे गैरिक घोष चला रहा था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की।