तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली इशरत जहां भाजपा में शामिल हो गई। इशरत ने कोलकाता में बीजेपी की हावड़ा ऑफिस में शामिल होने की प्रक्रिया को पूरा किया।
राज्य के जनरल सेक्रेटरी सत्यम बासू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इशरत बीजेपी की हावड़ा यूनिट का हिस्सा बनी हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद इशरत जहां ने पीएम मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी पीड़ितों के पक्ष में एक महत्वपूर्ण कानून लेकर आए हैं। मैं इससे बहुत खुश हूं। मैं पार्टी की महिला शाखा के साथ काम करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं उनका समर्थन करूंगी, जो मेरी मदद करेगा। मैं तीन तलाक पीड़िता हूं, निचली अदालत से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक लड़ाई लड़ी, अततः न्याय मिला। भविष्य में मैं महिलाअों के अधिकार की लड़ाई लडूंगी।
इशरत उन पांच महिलाओं में एक हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाई थी। कोर्ट में याचिका डालने वाली इशरत को उनके पति ने साल 2014 में दुबई से फोन पर ही तीन तलाक दे दिया था।
कोलकाता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें पार्टी सूत्रों से पता चला कि इशरत ने पार्टी की हावड़ा यूनिट को ज्वाइन कर लिया है।
जानिए- इशरत जहां के बारे मेंपश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां ने अगस्त 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 30 साल की इशरत ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया। अपनी याचिका में इशरत ने कोर्ट में कहा कि उसका निकाह 2001 में हुआ था और उसके चार बच्चे भी हैं जो उसके पति ने जबरन अपने पास रख लिए हैं।
याचिका में इशरत ने बच्चों को वापस दिलाने और उसे पुलिस सुरक्षा दिलाने की मांग की थी। इशरत ने कहा था कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। याचिका में कहा गया था कि ट्रिपल तलाक गैरकानूनी है और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन है।