जयपुर : 1155 लोगों ने ही कराया वैक्सीनेशन, उम्मीद से कम रुझान चिंताजनक

वैक्सीनेशन के प्रति उम्मीद से कम रुझान सामने आ रहा है। 22 जनवरी को 1155 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। कुछ सरकारी अस्पतालों में काफी कम वैक्सीनेशन हुआ लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह गति बढ़ेगी। एसएमएस में 100, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 86 और जेके लोन अस्पताल में 40 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

सेठी कॉलोनी स्थित गोयल हॉस्पिटल में 37, एसडीएमएच में 100, बीडीएम काेटपुतली में 35, जनाना में 35, मणिपाल में 100, महिला अस्पताल में 59, जयपुर अस्पताल में 100, कांवटिया में 45, गणगौरी में 36 जनाें ने वैक्सीनेशन कराया। इसी तरह सीएमएचओ सैकेण्ड के अधीन एमजीएच में 29, फोर्टिस में 60, ईएचसीसी 60, आरयूएचएस में 36, जयपुरिया में 50, मेट्रोमास में 33, नारायणा में 60, जेएनयू में 9 जनों ने वैक्सीनेशन कराया।

जिन लोगों ने पहला वैक्सीनेशन कराया है, अधिकांशत: उनके 28 दिन पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। जब उनमें साइड इफेक्ट नहीं होगा और वे सेफ होंगे तो फिर वैक्सीनेशन के लिए आगे आएंगे। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पूरा विभाग अलर्ट मोड पर है और वैक्सीनेशन के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है। सेक्रेट्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्राइवेट डॉक्टर्स व्यक्तिगत रूप से डेटा अपलोड नहीं कर सकते। अभी करीब पांच लाख का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और सेंटर अलॉट किए जा रहे हैं।