जलपाईगुड़ी : किन्नर हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के नागराकाटा से सामने आया है। यहां भीड़ ने बच्चा चुराने के शक में एक ट्रांसजेंडर (किन्नर) को पिट-पीटकर कर मार डाला। हालाकि ये हादसा सोमवार का है लेकिन अब सामने आया है। लोगों का कहना है कि इस ट्रांसजेंडर पर बच्चा चुराने का संदेह था, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। चाइल्ड लिफ्टर होने के संदेह में, स्थानीय लोगों ने उसका पीछा पहले रेल की पटरियों पर किया और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उसके सिर पर पत्थरों से प्रहार किया गया था।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस ट्रांसजेंडर को अस्पताल जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर के कहा सर पर बेहद गंभीर चोटें आईं थीं जिसकी वजह से मौत हुई। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने निंदा की है और कहा है कि किन्नर की ये मौत महज बच्चा चोरी के संदेह के आधार पर हुई जबकि इलाके में बच्चा चोरी की कोई भी घटना रिपोर्ट नहीं हुई थी।

पुलिस ने कहा कि ये घटना सिर्फ अफवाहों पर हुई है जिसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं था,पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डायन बताकर 2 महिला समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

हाल ही में झारखंड के गुमला इलाके से मॉब लिंचिंग मामला सामने आया था। यहां डायन बताकर 2 महिला समेत 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश लोगों ने गांव में मृतकों पर हमला किया। सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए। इसके बाद हमलावरों ने लाठी और डंडों से उनकी पिटाई की। इस पिटाई नें चारों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 3 बजे लोगों की आंखें भी नहीं खुली थीं कि गुमला के शिकारी गांव में चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। मृतकों की पहचान फगनी देवी, चंपा भगत, सुना भगत और पेटी भगत के रूप में हुई है।

मध्य प्रदेश के नीमच में मोर चोरी के आरोप में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

कुछ दिन पहले मोर चोरी के आरोप में मध्य प्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के लसूडिया आतरी गांव की है। बताया जा रहा है कि रात में ग्रामीणों ने चार मोर चोरों को रंगे हाथों पकड़ा। इसमें से 3 चोर फरार हो गए। उसमें से एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। उसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के डायल हंड्रेड ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग के पास मिले कट्टे से चार मरे हुए मोर बरामद हुए है।

हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई थी, अलवर के थलसा गांव में हरीश जाटव नाम के शख्स की भीड़ ने इस कदर पिटाई की कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला गुरुवार का है जब हरीश जाटव अपनी बाईक से आ रहे थे तभी चौपानकी पुलिस स्टेशन के पास उसकी बाइक एक बुजुर्ग महिला से टकरा गई। इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है और पीट-पीटकर हरीश जाटव की अधमरा कर दिया। हरीश के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।