सराहनीय पहल : नोएडा के Sector-50 Metro Station में हुई ट्रांसजेंडर स्टाफ की तैनाती, जानें क्या है खास

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने ट्रांसजेंडर (Transgender) समुदाय को लेकर सराहनीय पहल की है। नोएडा मेट्रो (NMRC) के सेक्टर-50 स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक समर्पित स्टेशन बनाया है। इसका नाम रेनबो स्‍टेशन रखा गया है। नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर स्टेशन के रूप में तैयार किया गया है। साथ ही मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग सुरक्षा जांच पर विचार किया जा रहा है।

नोएडा अथाॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की समाज में गौरवपूर्ण भागीदारी के लिए कदम उठाया है। इसी कड़ी में नोएडा का सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन (Noida Sector 50 Metro Station) ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित है। मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर, हाउस कीपिंग सर्विस में भी ट्रांसजेंडर्स की ही भर्ती की गई है।

नोएडा मेट्रो का सेक्टर-50 प्राइड स्टेशन ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को समर्पित हुआ। कार्यक्रम के दौरान टिकट काउंटर और रिसेप्शन का कामकाज संभालने के लिए जनकपुरी की माही गुप्ता को बैठाया गया।