हैदराबाद : आमने-सामने की टक्कर से हवा में उछल गईं ट्रेनें की बोगियां, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा

हैदराबाद के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां दो ट्रेने के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रेन चालक समेत 16 लोग घायल हो गए। इस हादसे में एमएमटीएस ट्रेन का चालक बुरी तरह घायल हो कर अपनी केबिन में ही फंस गया। उसे कुछ घंटे के बाद वहां से निकाला गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। ऑपरेशन के दौरान उसे ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक चिकित्सा सहायता दी गई। वही अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज (CCTV) सामने आया है। यहां का मंजर देखकर आप हैरान रह जाएंगे। राहत की बात ये है कि इतने बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई।

सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि दो ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गई और फिर पलक झपकते ही दोनों में आपस में सीधी टक्कर हो गई। ट्रेन के डब्बे हवा में काफी ऊंचा उछल गए। तुरंत ही लोग जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। टक्कर में एमएमटीएस ट्रेन के छह डिब्बे और हुंड्री एक्सप्रेस के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 16 घायलों को उस्मानिया सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।

यह हादसा काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 10:41 पर हुआ। जब लिंगमपल्ली-फलकनुमा मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन कुर्नूल -सिकंदराबाद रेलवे इंटरसिटी एक्सप्रेस (17028) से टकरा गई। रेल मंत्रालय ने मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 5000 और गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक यात्री को 25000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद एक ट्रेन रद्द कर दी गयी और एक अन्य ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया। पांच अन्य ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द कर दिया गया है।