भरतपुर : अनलॉक के पहले दिन दिखा व्यापारियों में गुस्सा, ऑड-ईवन फार्मूले के खिलाफ उतरे सड़कों पर

कोरोना कहर कि दूसरी लहर के कारण प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था जो कि घटते संक्रमण के बीच आज से अनलॉक किया गया। अनलॉक के दौरान कुछ सख्ती में रियायत दी गई और दुकानों को खुलने की मोहलत मिली। लेकिन इसको लेकर भरतपुर में व्यापारियों में गुस्सा दिखाई दिया जहां ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खुलने की इजाजत दी गई थी। व्यापारियों ने बुधवार को बाज़ार में जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लेकिन व्यापारी जिला प्रशासन के आदेशों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। व्यापारियों का कहना है या तो जिला प्रशासन राज्य सरकार के आदेशों के तहत बाज़ार खुलवाए या फिर 11 बजे से 02 बजे तक बचे हुए व्यापरियों को दुकानें खोलने का समय दे।

जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार भरतपुर में ऑड ईवन फार्मूला लागू किया गया है। इसके अनुसर उत्तर और पूर्व दिशा में स्थित दुकानें बुधवार को खुलेंगीं और दक्षिण और पश्चिम की दुकानें गुरुवार को खुलेंगी यानी यह व्यवस्था रोज रहने वाली थी। व्यापारी इसका यह कहकर विरोध कर रहे हैं कि राज्य सरकार ने जा व्यवस्था की है उसके अनुसार दुकानें खुलने दीजिए। अगर जिला प्रशासन ऐसा नहीं करता तो व्यापारी 8 जून तक अपने बाज़ार बंद रखेंगे और 8 जून के बाद राज्य सरकार के आदेश के अनुसार व्यापारी अपनी दुकानों को खोलेंगे। व्यापारियों कां कहना है की पिछले डेढ़ माह से बाज़ार बंद हैं जिसके कारण व्यापारियों की आर्थिक हालत काफी ख़राब हो चुकी है। व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए जिन व्यापरियों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी उन दुकानों को भी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बंद करवा दिया।