बीजेपी की जीत के बाद देश के 9 बड़े अखबारों में छाए पीएम मोदी, देखें

बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अभी तक 507 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं इसमें से बीजेपी अकेले 289 सीटों पर जीत चुकी है और 14 सीटों पर आगे चल रही है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटों पर जीतती नज़र आ रही है। लोकसभा चुनाव में एक तरफ मोदी थे तो दूसरी तरफ पूरा विपक्ष। पूरे देश में कहीं महागठबंधन बना तो कहीं किसी ने क्षेत्रीय पार्टी के लिए सीट छोड़ दी। अकेले मोदी सब पर भारी पड़े। वही वाराणसी में भी पीएम मोदी ने अपनी ही जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ने इस सीट से जीत का अपना पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए 4 लाख 79 हजार 505 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। 2014 में यहां से पीएम मोदी ने 3,71,784 मतों से जीत हासिल की थी। मोदी को दूसरी बार इस सीट से चुनने वाली जनता ने सबसे अधिक 63.62 प्रतिशत मत दिए। मतगणना के बाद मोदी ने कुल 6,74,664 मत हासिल किए। वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी (सपा-बसपा-रालोद) गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 1,95,159 (18.4%) और तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के अजय राय को 1,52,548 (14.4%) मत प्राप्त हुए। वाराणसी सीट पर मोदी के खड़े होने के कारण यहां प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई थी। इस सीट से इस साल कुल 27 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। यहां देखें पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत पर देश के 9 बड़े अखबारों की कवरेज...

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने पहले पन्ने पर लिखा है- चौकीदार का चमत्कार

अंग्रेजी अखबार द हिन्दू ने भी अभिवादन करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर लगाई

इंडियन एक्सप्रेस ने हेडिंग में मोदी 2.024 लिखा है

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने पूरे पेज पर दहाड़ते पीएम मोदी की तस्वीर लगाई और लिखा 'नमोमोमेंट'

दैनिक जागरण ने शीर्षक में लिखा है- मोदी मैजिक से विपक्ष के उखड़े पांव

नवभारत टाइम्स अखबार ने पीएम मोदी की मुकुट पहने तस्वीर लगाई है, इसमें सिर्फ दो शब्द लिखा हुआ है- अजेय मोदी

प्रभात खबर ने पीएम मोदी की जो तस्वीर लगाई है इसमें वह प्रणाम मुद्रा में हैं, इसके साथ ही अखबार ने लिखा है- महानायक, मोदी लड़े, मोदी जीते.

अमर उजाला ने विजयी साइन दिखाते हुए पीएम मोदी की तस्वीर के साथ सिर्फ दो शब्द लिखे हैं- प्रचंड मोदी

दैनिक भास्कर ने लिखा है- मित्रो! मोदी है तो मुमकिन है