तूर दाल की कीमतें हुई काबू से बाहर, बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार उठाने जा रही है ये कदम

देश के बड़े महानगर- दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में प्याज के दाम 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। प्याज की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर कारोबारियों का कहना है कि अगर मंडियों में प्याज की सप्लाई (Onion Supply) नहीं बढ़ती है तो कीमतें और बढ़ सकती हैं। वही जहां एक तरफ प्याज के के दामों में बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ अब तूर यानि अरहर की दाल की कीमतें बढ़ने लगी है। दिल्ली में तूर का दाम 98 प्रति किलो हो चुका है। सरकार ने तूर दाल के आयात का 4 लाख टन कोटा तय किया है। हालांकि व्यापारी अभी तक 2.15 लाख टन ही आयात किया है। वही सरकार का कहना है कि व्यापारी नवंबर में दाल का आयात पूरा नहीं करते तो व्यापारियों को भविष्य में दाल आयात का कोटा नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, सरकार ने पहले सभी व्यापारियों को आदेश देते हुए विदेशों से खरीद हुई दाल को अक्टूबर महीने में ही भारत लाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ाकर 15 नवंबर 2019 कर दिया है। हालांकि, व्यापारियों की मांग तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर तक करने की थी।