टोंक : बैंक का शटर तोड़ चोरों ने की चिल्लर की चोरी, बचे स्ट्रांग रूम में रखे 31 लाख रुपए

टोंक जिले के दूनी में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शुक्रवार रात एक चोर ने सेंधमारी की। शटर और ताला तोड़कर बैंक में घुसा चोर वहां रखी हुई 1 लाख 82 हजार की चिल्लर ले गए। वहीं, स्ट्रॉग रूम में रखे करीब 31 लाख रुपए बच गए। वारदात का सुबह तब पता चला जब आसपास के लोगों ने बैंक का शटर टूटा देखा। इसके बाद, पुलिस और बैंक स्टॉफ को वारदात की जानकारी दी गई।

बैंक कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद बैंक में मौजूद पैसों की गिनती की। इसमें 1.82 लाख रुपए की चिल्लर गायब मिली। वहीं, स्ट्रॉग रूम में रखे करीब 31 लाख रुपए बच गए। चोर ने स्ट्रॉग रूम खोलने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद वह कैश काउंटर के पास रखी 1.82 लाख की चिल्लर ले गया।

बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच में सामने आया कि एक चोर रात को करीब 10:15 बजे बैंक में घुसा। करीब 3 घंटे बाद रात 1 बजे वह बैंक से बाहर गया। इस दौरान अलग-अलग कट्टों में रखी चिल्लर अपने साथ ले गया। बैंक कर्मचारियों की माने तो चिल्लर का कुल वजन करीब 150 किलो होगा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बैंक का सीसीटीवी और सायरन भी टूटा हुआ मिला है। साथ ही, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बैंक के कर्मचारियों के पहुंचने के बाद पुलिस टीम बैंक के अंदर घुसी। सीसीटीवी में नजर आए चोर को हुलिया के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल, उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। अंदर घुसे चोर के साथ कुछ अन्य लोग भी थे, इस बारे में भी अभी पता नहीं चल पाया है। चोर 150 किलो वजनी चिल्लर कैसे ले गया? इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है।