नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग से सस्पेंड कर दिया गया है। ओ'ब्रायन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया।लोकसभा में बुधवार दोपहर हुई सुरक्षा में चूक के बाद गुरुवार (14 दिसंबर) को एक बार फिर से संसद दोबारा शुरू हुई। इस दौरान ओ'ब्रायन ने राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालना शुरू किया, जिस पर उन्हें सदन से जाने को कहा गया।
PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्यसभा में जब 12 बजे के बाद कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने डेरेक ओ’ब्रायन का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी। इससे पहले सुबह के समय भी ‘गलत व्यवहार’ के लिए उनका नाम लिया गया था और चेयरमैन ने उन्हें सदन छोड़ने के लिए कहा था।
डेरेक ओ’ब्रायन पर चेयर द्वारा दिए गए निर्देशों को न मानने और सदन की कार्यवाही में व्यवधान पहुंचाने के आरोप लगाते हुए चेयरमैन ने सदन के नेता पीयूष गोयल को इस विषय में उनके खिलाफ प्रस्ताव लाने की इजाजत दी। यह प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ, जिसके बाद सभापति ने डेरेक ओ’ब्रायन को शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित करने की घोषणा कर दी।
चेतावनी के बाद हुआ सस्पेंशनसभापति ने कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए। कल सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर उन्होंने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि सदन की कार्यवाही में बाधा डाली है। सभापति की तरफ से डेरेक ओ'ब्रायन के अलावा अन्य विपक्षी सांसदों को भी प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी गई। हालांकि, कोई भी सभापति की बात सुनने को तैयार नहीं था। फिलहाल राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो 4 दिसंबर से शुरू हुआ था और 22 दिसंबर तक चलने वाला है।
I.N.D.I.A. गठबंधन ने की गृह मंत्री के बयान की मांगगुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एक मीटिंग की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदनों में बयान दें और दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा कराई जाए। इसके अलावा विपक्षी दल लोकसभा में सांसदों की बेंच पर कूदने वाले शख्स को विजिटर पास के लिए रिकमेंड करने वाले BJP MP प्रताप सिम्हा के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।