मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी...नुसरत जहां बोलीं - इस्लाम को मानती हूं

बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां चुनाव जीतने के बाद से ही चर्चाओं में हैं। बंगाली एक्ट्रेस नुसरत ने हाल ही में अपने ब्यॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की है। अपने करियर के शीर्ष पर अचानक राजनीति में आईं नुसरत मंगलवार को शपथ लेने के लिए संसद पहुंची। इस दौरान उनकी मांग का सिंदूर चर्चा का विषय बना। आपको याद होगा कि पहले नुसरत चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार संसद पहुंचीं थीं तो उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया था।

मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी... नुसरत इस बार एकदम इंडियन स्टाइल में संसद पहुंचीं। इस बार नुसरत अपनी मांग में भरे सिंदूर को लेकर लोगों के निशाने पर आईं। लोगों का कहना था कि नुसरत एक मुस्लिम महिला हैं तो वो सिंदूर कैसे लगा सकती हैं। मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा था कि क्या उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है।

इस मामले पर नुसरत ने कहा कि वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा, वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं और हमेशा इस्लाम को मानेंगी। लेकिन शादी के बाद वो अपने पति के घर के रीति रिवाज़ों को भी फॉलो करेंगी।

नुसरत ने स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर अपनी संसदीय पारी का आगाज़ किया। नुसरत ने कहा कि वो सबसे युवा सांसदों में से एक हैं और उनके घर-परिवार में यही सिखाया गया है कि जब किसी नए काम की शुरुआत करो तो बड़ों के पैर छुओ। ये बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं था और वो आदर से ओम बिड़ला के पैर छूकर आई थीं।

नुसरत ने कहा वो संसद में घुसते समय भी सदन की पहली सीढ़ी को माथे से छूकर अंदर बढ़ी थीं। उन्होंने कहा कि पता नहीं किसी ने ध्यान दिया या नहीं। मैंने और मिमी दोनों ने ही संसद में प्रवेश से पहले संसद में माथा टेका था। इसे एक नई शुरुआत के लिए ज़रूरी मानती हूं।