डॉग को गुब्बारे की डोर से बांधकर आसमान में उड़ाया, यूट्यूबर अरेस्ट

देश की राजधानी दिल्ली के YouTuber गौरव शर्मा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें उन्होंने अपने पालतू कुत्ते 'डॉलर' को उसकी पीठ पर हाइड्रोजन के गुब्बारे बांधकर हवा में उड़ाया था। पीपुल फॉर एनिमल द्वारा वीडियो के साथ मुद्दा उठाए जाने के बाद गौरव के खिलाफ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में गौरव शर्मा की मां भी आरोपित है।

डीसीपी दक्षिण अतुल ठाकुर ने कहा कि गौरव को जानवर के साथ क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उसने वीडियो बनाकर अपने पालतू जानवर की जान जोखिम में डाल दी थी। वीडियो को YouTube से पहले ही हटा दिया गया है।

विवादित वीडियो को 21 मई को शूट किया गया था और इसे हीलियम गैस बैलून के साथ फ्लाइंग डॉलर शीर्षक के तहत YouTube पर जारी किया गया था। वीडियो में, जो एक कार पर लिए गए शॉट से शुरू होता है, डॉलर को उड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि गौरव कहते हैं, लेट्स मेक डॉलर फ्लाई। वीडियो में एक महिला भी थी।

वीडियो पर विवाद उठने के बाद YouTuber ने अपने पुराने वीडियो के लिए माफी मांगते हुए एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें गौरव ने कहा, 'कृपया इसे गलत न लें। जब हमने 'डॉलर' को उड़ाया था उस समय सभी तरह की सावधानी बरती थी।'

YouTuber कहा कि उन्होंने डॉलर को उड़ाने से पहले सभी सुरक्षा सावधानी बरती, लेकिन वीडियो में उन्हें नहीं दिखाया गया क्योंकि इससे लंबाई बढ़ जाती है। उन्होंने अपनी कुछ पुरानी फुटेज दिखाते हुए कहा, 'मैं भी एक पालतू पशु प्रेमी हूं... मैं बाहर से कुछ वीडियो देखकर प्रभावित हुआ हूं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मैं उन सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे मेरे विडियो से प्रभावित न हों।'

बता दे, 32 वर्षीय गौरव शर्मा, जिसका YouTube चैनल 'गौरव जॉन' नाम से जाता है, के 4.15 मिलियन फॉलोअर्स हैं