अलवर : एयर टिकट का रिफंड देने के चक्कर में ऑनलाइन लिंक भेजकर निकाले 72 हजार रुपए

जिले में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जिसका एक मामला सामने आया हैं भिवाड़ी से जहां एयर टिकट का रिफंड देने के चक्कर में ऑनलाइन लिंक भेजकर खाते से रुपए निकाल लिए गए। एक कंपनी के इंजीनियर ने एयर टिकट कैंसल करा रिफंड के लिए गूगल का सहारा लिया तो ठगों ने उसे लिंक भेजकर खाते से 72 हजार रुपए चुरा लिए।

थड़ा क्षेत्र की आवासीय सोसायटी निवासी पीड़ित देवेन्द्र कुमार ने मामला दर्ज कराया कि उनके एक परिजन को दिल्ली से लेह जाना था। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बुक कराया। किन्हीं कारणों से यात्रा नहीं कर पाए। इसलिए टिकट रद्द करा करीब 4 हजार 500 रुपए की राशि रिफंड कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। यहां एक नंबर मिला। इस पर कॉल किया तो रिसीव करने वाले व्यक्ति ने राशि रिफंड कराने का भरोसा देकर कहा कि उनका प्रतिनिधि संपर्क करेगा। थोड़ी देर बाद ही एक नंबर से कॉल आया। उसने कहा कि राशि रिफंड कराने के लिए उन्हें 11 रुपए का चार्ज देना होगा। ठग ने उसके पास एक लिंक भेजा। इसे क्लिक करने पर मेक माई ट्रिप साइट का लोगो लगा एक परफॉर्मा खुला।

देवेन्द्र ने इसमें टिकट से संबंधी सारी जानकारी भर दी। अंत में 11 रुपए का ट्रांजेक्शन करने के लिए उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालकर भुगतान किया। इसके कुछ ही देर बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। फिर बैंक खाते से 72 हजार रुपए कट गए। ठग ने दूसरी बार में 30 हजार रुपए निकालने चाहे, लेकिन बैलेंस नहीं होने से ट्रांजेक्शन नहीं हुआ। ठगी का अंदेशा होते ही देवेंद्र ने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया। इसके बाद ठग ने 1400 रुपए के ट्रांजेक्शन का प्रयास भी किया लेकिन तब तक कार्ड ब्लॉक हो चुका था। हैकर्स के पास सीधे ही उनके ओटीपी मैसेज भी जा रहे थे। यह पूरा खेल महज 10 मिनट के अंदर हो गया।